मंडी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आम बजट पेश किया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के तीन बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप, रामस्वरूप शर्मा और किशन कपूर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिखे. हिमाचल बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे आम जनता का बजट बताया है.
मंडी संसदीय सीट से बीजेपी रामस्वरूप शर्मा ने केंद्रीय बजट की सराहना की है. उन्होंने केंद्रीय बजट को जनता के हित में बताया है. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इससे जहां गरीब को बल मिलेगा तो वहीं युवाओं को बेहतर कल मिलेगा. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है तथा यह बजट स्थाई विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.
ये भी पढ़े:लेटलतीफी के फेर में फंसा IGMC का नया भवन , 56 करोड़ का बना था एस्टीमेट अब खर्च होंगे 100 करोड़
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में ग्रामीण स्तर की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए काम किया है तथा अब 'नारी तू नारायणी योजना' के तहत जन-धन खाते से महिलाओं को 5 हजार का ओवर ड्राफ्ट मिल सकता है. इसके अलावा 1 लाख तक मुद्रा योजना के तहत ऋण का प्रावधान है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के तहत अनेक प्रकार की सुविधाएं सरकार की ओर से प्रदान करवाई जाएगी.