मंडी:सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरा है. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार वर्षों के कार्यकाल में सदर क्षेत्र में एक नया प्राइमरी स्कूल भी नहीं खोल पाए हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहते उन्होंने सदर क्षेत्र में सबकुछ देने का प्रयास किया, लेकिन आज बदलते दौर के साथ लोगों को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है.
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मांग उठाई है कि अगर सीएम जयराम ठाकुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में आ रहे हैं तो यहां 191 मेगावाट के थाना-पलौन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करके ही जाएं. इस प्रोजेक्ट की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब सिर्फ धन का प्रावधान करके काम शुरू करना ही बाकी रह गया है.