हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर बरसे खुशाल सिंह ठाकुर, बोले- विपक्षी दल की टिप्पणियों का जवाब देना जरूरी

बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. खुशाल सिंह ने कहा कि मेडल एक फौजी का गहना होता है. यह मेडल वह अपने सीने से ही लगाएगा, लेकिन विपक्षी दल सेना से मिले मेडल को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं. वह चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से लड़ना चाहते हैं, मगर कांग्रेस की ओर से की जा रही टिप्पणियों के जवाब देना भी जरूरी है.

कांग्रेस पर बरसे खुशाल सिंह ठाकुर
कांग्रेस पर बरसे खुशाल सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 24, 2021, 7:51 PM IST

मंडी: सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बल्द्वाड़ा में रविवार को मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने कुल देवी माता नैना देवी रिवालसर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

अपने संबोधन में खुशाल सिंह ने कहा कि मेडल एक फौजी का गहना होता है. यह मेडल वह अपने सीने से ही लगाएगा, लेकिन विपक्षी दल सेना से मिले मेडल को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं. वह चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से लड़ना चाहते हैं, मगर कांग्रेस की ओर से की जा रही टिप्पणियों के जवाब देना भी जरूरी है.

वीडियो

सरकाघाट, हटली से उनका संबंध मां-बेटे जैसा है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि सरकाघाट के बडाल में उनका घर है, जबकि ननिहाल हटली के कसमैला में है. इसलिए सरकाघाट की जनता से वह एक बेटे की हैसियत से वोट मांगने आए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनका घर मंडी में है, जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी रामपुर की रहने वाली हैं. ऐसे में कोई भी जब चाहे उनसे मिल सकता है, लेकिन प्रतिभा सिंह से मिलने के लिए तो रामपुर या शिमला जाना पड़ेगा. खुशाल ठाकुर ने कहा कि आज यह मंडी के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी जिले से संबंध रखते हैं.

सरकाघाट क्षेत्र के विकास के लिए जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह लगातार प्रयासरत हैं, वहीं सांसद चुने जाने के बाद वे भी क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि एक फौजी होने के नाते उन्होंने हर कार्य को ईमानदारी के साथ किया है और आगे भी इसी ईमानदारी से सारे कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा चुनावी पर्यटक, कोरोना संकट के समय याद नहीं आया हिमाचल: रणधीर शर्मा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details