सुंदरनगर: क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बहराहल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 21 पर पोल्ट्री फॉर्म के पास ट्रैक्टर सड़क पर आने की कोशिश कर रहा था, तभी भोजपुर बाजार की तरफ से ललित नगर की तरफ जा रही बाइक की भिड़ंत ट्रैक्टर से हो गई. जिसके चलते बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. वहीं, घटना का पता चलते ही घायल को स्थानीय निवासियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.