हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भीम आर्मी ने मंडी रैली में भगवान हनुमान का मजाक उड़ाने के लगाए आरोप, सीएम से माफी मांगने की मांग - PM Modi Rally in Mandi

Bhim Army on Mandi Rally: मंडी में हुई भाजपा युवा मोर्चा की रैली में एक व्यक्ति द्वारा भगवान हनुमान का वेश धारण करने पर विवाद खड़ा हो गया है और भगवान हनुमान का मजाक उड़ाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. भीम आर्मी एकता मिशन हिमाचल अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की संकल्प रैली में भगवान हनुमान का खुलेआम मजाक उड़ाया गया. रैली में हनुमान का रूप धारण करने वाले व्यक्ति ने गदा और सिर पर कमल के फूल लगाए थे और हनुमान का सीना चीरकर पीएम मोदी को दिखाया गया था. जोकि भगवान राम और हनुमान का अपमान है.

Bhim Army on Mandi Rally
डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 25, 2022, 3:47 PM IST

शिमला: मंडी में हुई भाजपा युवा मोर्चा की रैली में एक व्यक्ति द्वारा हनुमान का वेश धारण करने पर विवाद खड़ा हो गया है और भगवान हनुमान का मजाक उड़ाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से माफी मांगने की मांग की है.

भीम आर्मी एकता मिशन हिमाचल अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की संकल्प रैली में भगवान हनुमान का खुलेआम मजाक उड़ाया गया. रैली में हनुमान का रूप धारण करने वाले व्यक्ति ने गदा और सिर पर कमल (PM Modi Rally in Mandi) के फूल लगाए थे और हनुमान का सीना चीरकर पीएम मोदी को दिखाया गया था. जोकि भगवान राम और हनुमान का अपमान है.

भगवान हनुमान का वेश धारण किए हुए व्यक्ति.

रवि कुमार दलित ने कहा कि हिंदू धर्म (Bhim Army on Mandi Rally) और देवी देवताओं का कोई भी अपमान करता है तो हिंदू संगठन आरएसएस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं. वहीं, भाजपा की रैली में खुलेआम भगवान हनुमान का मजाक उड़ाया गया तो सब संगठन चुपी साधे हुए हैं और कोई इसका विरोध नहीं कर रहा है. इस तरह से भगवान हनुमान का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का प्रयोग कर रही है, जबकि राजनीतिक रैलियों में देवी देवताओं और धर्म को दूर रखा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और रैली आयोजक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब: ट्रक चालक से 3 किलो से ज्यादा भुक्की बरामद, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details