हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में कल होने वाली ग्राम सभा की बैठके स्थगित, BPL सूची की समीक्षा में होगी देरी - मंडी न्यूज

बीडीओ करसोग ने बैठके स्थगित करने के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से बीपीएल सूची की समीक्षा नहीं हो सकी थी. ऐसे में अब पात्र परिवारों को सूची में शामिल होने के लिए और इंतजार करना होगा.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 3, 2021, 5:35 PM IST

करसोगः प्रदेश में अचानक कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने से करसोग में रविवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठके स्थगित कर दी हैं. विकासखंड की सभी 62 पंचायतों में होने वाली इन ग्राम सभा की बैठकों में बीपीएल सूची की समीक्षा होनी थी. इसमें ग्राम सभा की सहमति से अपात्र परिवारों को हटाकर बीपीएल सूची में पात्र परिवारों को शामिल किया जाना था.

बीडीओ करसोग ने बैठकें स्थगित करने के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से बीपीएल सूची की समीक्षा नहीं हो सकी थी. ऐसे में अब पात्र परिवारों को सूची में शामिल होने के लिए और इंतजार करना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला परिषद की बैठकों रोक

यही नहीं कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली ग्राम सभा, पंचायत समिति व जिला परिषद की बैठकों पर अगले आदेशों तक रोक लगी है. बता दें कि करसोग की सभी पंचायतों में इस महीने होने वाली बैठकों के लिए तारीखें भी फाइनल कर दी थी.

बीडीओ कार्यालय ने पिछले निर्देशों पर लगाई रोक

जिसकी सूची सभी पंचायतों को भेजी गई थी, लेकिन सरकार के आदेशों के बाद बीडीओ कार्यालय ने पिछले निर्देशों पर भी रोक लगा दी है. अब आगामी आदेश मिलने के बाद नए सिरे से ग्राम सभा बैठकों की तारीखें निर्धारित की जाएगी.

ग्राम सभा की बैठकों इन विषय पर होनी थी चर्चा

इस महीने आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में पंचायत में होने वाले विकासकार्यों पर चर्चा होनी थी. इसके अतिरिक्त एनएफएसए के तहत सस्ते राशन के लिए पात्र व्यक्तियों का भी चयन किया जाना था. अब ये सभी कार्य ग्राम सभा न होने से लटक गए हैं.

ग्राम सभा की सभी बैठके स्थगित

जानकारी देते हुए बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा ने बताया कि सरकार के आदशों के बाद अप्रैल माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की सभी बैठके स्थगित की गई है. अब इस बारे में आगामी आदेश प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details