सुंदरनगर:मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के बायला गांव में उगाई जाने वाली बासमती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूशबू बिखेरने जा रही है. इसको लेकर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गेहूं व धान अनुसंधान केंद्र मलां जिला कांगड़ा व कृषि विज्ञान केंद्र मंडी स्थित सुंदरनगर के वैज्ञानिकों को बायला बासमती पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इसके लिए वैज्ञानिकों ने परीक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया है.
विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन काल से उगने वाली बायला बासमती (Byla village of Sundernagar) की रजिस्ट्रेशन व जी-आई टैगिंग करवाकर इसकी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की जाएगी. बता दें कि बासमती चावल की पैदावार को लेकर प्रसिद्ध बायला गांव के लोगों ने कम पैदावार के कारण बासमती को उगाना बंद कर दिया है. इस कारण बायला की अद्भुत खुशबूदार पौराणिक किस्म के बासमती चावल (Byla basmati Rice of Sundernagar) विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं.