हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बलद्वाड़ा से सुंदरनगर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने PWD से सुधारने की उठाई मांग

बरसात के दिनों में क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत खस्ता है. दगड़ौन गांव के पास करीब 200 मीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. बारिश होने से ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:16 PM IST

Baldwada road  in bad condition
बलद्वाड़ा सड़क हालत खराब

मंडीः जिला के बलद्वाड़ा से सुंदरनगर जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बहुत ही दयनीय है. बरसात के चलते सड़क नाले में तब्दील हो गई है. ऐसे में लोगों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बरसात के दिनों में क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत खस्ता है. दगड़ौन गांव के पास करीब 200 मीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. बारिश होने से ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वाहन चालकों का कहना है बल्द्वाड़ा से सुंदरनगर जाने वाली सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. सड़क से सैकड़ों की संख्या में रोजाना वाहन गुजरते हैं. वाहन चालकों को जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तो यहां पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. हर समय यहां पर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सड़क से गुजरने पर अधिक परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठाई है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details