हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनावी रण में उतरे शर्मा ब्रदर्स, आश्रय शर्मा के लिए प्रचार करेंगे अभिनेता आयुष शर्मा - आश्रय शर्मा

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा मंडी में अपनी भाई और कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा के लिए प्रचार करेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 14, 2019, 1:59 PM IST

मंडी: हॉट सीट मंडी में राजनीतिक माहौल खूब गरमाया हुआ है. मतदाताओं को रिझाने व प्रचार-प्रसार के लिए कई तरह के माध्यम अपनाए जा रहे हैं. राजनैतिक पार्टियां नुक्कड़ सभाएं, पोस्टर, वाल राइटिंग, सोशल मीडिया के जरिए अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं. बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा मंडी में अपनी भाई और कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा के लिए प्रचार करेंगे.

बता दें कि आयुष शर्मा पंडित सुखराम के छोटे पोते हैं. आयुष की शादी बॉलीवुड अभिनेता सलमान की बहन अर्पिता के साथ हुई है. हाल ही में आयुष की लवयात्री फिल्म रिलीज हुई है. 25 अप्रैल को आयुष शर्मा नामांकन भरने के दौरान अपने भाई आश्रय के साथ रहेंगे. इसके अलावा वो आश्रय के लिए 2 दिन मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगे, जिसके लिए उनके विशेष कार्यक्रम को फाइनल किया जा रहा है.

चुनावी रण में उतरे शर्मा ब्रदर्स

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने बताया कि वो लगातार आयुष के संपर्क में हैं और वो नामांकन वाले दिन मंडी में उनके साथ होंगे. उन्होंने बताया कि वो 2 दिन तक उनके लिए प्रचार करेंगे.
शुरुआती दौर में भाजपा व कांग्रेस में प्रचार धीमी गति से चल रहा है, लेकिन नामांकन के साथ ये प्रचार तेजी पकड़ेगा, जिसको लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details