मंडी: कोरोना संकट के बीच तूफान ने बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृहक्षेत्र सिराज के दुर्गम क्षेत्र छतरी में आज तूफान ने सेब की 90 प्रतिशत फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया. क्षेत्र में दोपहर में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि किसानों की मेहनत को ही नष्ट कर दिया. 3 से 4 बजे तक क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया.
गत्तू पंचायत के बागवानों ने बताया कि उनकी सेब की फसल पककर तैयार थी. अधिकतर बागवान बगीचों में सेब के तुड़ान का कार्य में जुटे हुए थे. इतने में भयंकर तूफान आया और पेड़ों पर लगी फसल को बर्बाद कर गया. बागवानों ने सीएम जयराम ठाकुर से नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजे की गुहार लगाई है.
बागवानों का कहना है कि उनकी आर्थिकी सेब की फसल पर ही निर्भर रहती है. ऐसे में फसल पूरी तरह से तबाह हो जाने से उनके पास कमाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. अब साल भर वे अपने परिवार का गुजारा कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द उचित मुआवजा दे.
तूफान से तबाही! सेब की 90 फीसदी फसल तबाह, बागवानों ने सरकार से की ये मांग - बगीचों में सेब के तुड़ान
सिराज घाटी की छतरी में तूफान ने बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है. दोपहर में तूफान आने से बागवानों के करीब 90 फीसदी सेब के फसल खराब हो गए हैं. बागवानों ने सरकार से नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजे की गुहार लगाई है.
मंडी में तूफान से तबाही.