मंडी: लंबे सूखे से परेशान बागवानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश न होने के कारण इस बार पहले ही जून में सेब की फसल सामान्य से ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है और बाकी की कसर अब हल्की बौछारों के साथ तेज तूफान ने पूरी कर दी है.
मंडी में प्रकृति ने बरपाया कहर, सेब के पौधों को हुआ भारी नुकसान
मंडी के करसोग क्षेत्र में तूफान से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है.
डिजाइन फोटो.
बता दें कि बुधवार को तेज बारिश और तेज हवाओं से सरत्योला पंचायत में सेब से लदे पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया है. इसके अलावा करसोग के कई क्षेत्रों में भी तूफान से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है.
सरत्योला पंचायत के पुष्पराज ने बताया कि तूफान आने से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण सेब की फसल भी काफी झड़ चुकी है.