हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी सहायिका के इंटरव्यू स्थगित होने से नाराज अभ्यर्थी, विभाग के खिलाफ कोर्ट जाने की दी धमकी - आंगनबाड़ी सहायिका के इंटरव्यू रद्द

सराज के थाची ग्रांम पंचायत के ददवास आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किये गए सहायिका के इंटरव्यू स्थगित किए गए हैं. जिस पर नाराज आवेदिका इंदिरा देवी ने विभाग के खिलाफ सीएम जयराम ठाकुर को भी लिखित शिकायत करने की बात कही है. वहीं, न्याय न मिलने की सूरत में उन्होंने कोर्ट जाने की भी बात कही है.

After postponing the interview of Anganwadi assistant the candidate decided to go court against the department
फोटो

By

Published : Oct 20, 2020, 3:40 PM IST

सराज/मंडीःबाल विकास परियोजना कार्यालय सराज के थाची ग्राम पंचायत के ददवास आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किये गए सहायिका के इंटरव्यू स्थगित किए गए हैं. इंटरव्यू स्थगित होने से नाराज आवदेनकर्ता इंदिरा देवी ने विभाग के खिलाफ सीएम जयराम ठाकुर को भी लिखित शिकायत करने की बात कही है. वहीं, न्याय न मिलने की सूरत में उन्होंने कोर्ट जाने की भी बात कही है.

इंदिरा देवी ने मामले को लेकर बाकायदा मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आंगनबाड़ी केंद्र ददवास में सहायिका के पद को भरने के लिए 17 अक्टूबर को इंटरव्यू रखा गया था. उन्होंने लिखा कि पूरा दिन बिठाने के बाद देर शाम को एसडीएम गोहर के हस्ताक्षरों से उक्त एक सूचना चस्पा की जाती है, जिसमें मात्र 1 आवेदक होने के कारण इंटरव्यू स्थगित करने की बात कही जाती है.

इंदिरा के पति दिनेश कुमार का कहना है कि इस पद के लिए अधिकांश आवेदक आय से ज्यादा होने के कारण बाहर हो गए, जबकि वे बीपीएल परिवार से सम्बंधित हैं और उनकी आय 28 हजार बनती है. दिनेश कुमार का कहना है कि विभाग का यह कारनामा गैरकानूनी है, जिसे लेकर वे न केवल मुख्यमंत्री बल्कि न्याय न मिलने की सूरत में कोर्ट भी जाएंगे.

इस बारे में जब सीडीपीओ जंजैहली विजय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से सराज के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किये जा रहे इंटरव्यू के लिए एसडीएम गोहर के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने तय किया कि सिंगल आवेदक होने के कारण ददवास और शेहनु में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं. इस बारे अब अगली तिथि विभाग तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details