हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट: एफकॉन्स कंपनी ने 8वीं टनल को किया ब्रेकथ्रू - Project Manager of Afcons Company

एफकॉन्स कंपनी ने कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट (Kitarpur-Manali Forlane Project) में पंडोह से औट तक बन रही 10 टनलों में से 8वीं टनल का ब्रेकथ्रू कर दिया है. एफकॉन्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager of Afcons Company) आरके सिंह ने कहा कि 8 टनलों के ब्रेकथ्रू होने के साथ-साथ अधिकतर टनलों का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है, जो कार्य बचा है उसे सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Afcons breaks 8th tunnel
एफकॉन्स कंपनी ने 8वीं टनल को किया ब्रेकथ्रू

By

Published : Nov 3, 2021, 7:25 PM IST

मंडी: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे चंडीगढ़ मनाली फोरलेन का कार्य जोरों पर चला रहा है. बुधवार को एफकॉन्स कंपनी ने कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट (Kitarpur-Manali Forlane Project) में पंडोह से औट तक बन रही 10 टनलों में से 8वीं टनल का ब्रेकथ्रू कर दिया. यह ब्रेकथ्रू एनएचएआई के साइट इंजीनियर नरेंद्र कुमार (NHAI Site Engineer Narendra Kumar) के हाथों करवाया गया. उन्होंने बेहतरीन कार्य के लिए कंपनी प्रबंधन को बधाई दी और कार्य के जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई.

एफकॉन्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager of Afcons Company) आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8वीं टनल के निर्माण कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और इसके ब्रेकथ्रू में निर्धारित समय से एक वर्ष का अधिक समय लग गया. उन्होंने बताया कि इस टनल का डायामीटर काफी बड़ा है. उन्होंने बताया कि 8 टनलों के ब्रेकथ्रू होने के साथ-साथ अधिकतर टनलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, जो कार्य बचा है उसे सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं, शुरुआत की दो टनलों के निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हुई है लेकिन उस कार्य को भी दिसंबर 2023 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है और अभी तक एक भी हादसा यहां पेश नहीं आया है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है. इस मौके पर संबंधित कंपनी के अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details