मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोरोना पर काबू पाने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कंटनेमेंट जोन में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान मंडी सदर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. ये जानकारी उपमंडल अधिकारी निवेदिता नेगी ने दी है.
उपमंडल अधिकारी निवेदिता नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घोषित हुए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी को लेकर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग इन नंबर्स पर फोन करके अपना सामना घर पर ही मांगवा सकते हैं.
निवेदिता नेगी ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई टोकरी हेल्पलाइन पर भी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की मांग करने वाले उपभोक्ता को बिल का भुगतान खुद करना पड़ेगा. वहीं, स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या को लेकर लोगों को एसडीएम कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करना होगा.