हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NDRF बटालियन के लिए जमीन फाइनल, DIG समेत अन्य अधिकारियों ने किया मुआयना

जिला में प्रशासन ने बल्ह के बैहना में 317 बीघा और कुम्मी पंचायत के घट्टा में 23 बीघा जमीन का चयन किया है. बैहना में बीते साल जिला प्रशासन व एनडीआरएफ के आईजी, डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने जमीन का मुआयना किया था.

Administration final the land at Balh for NDRF battalion
NDRF बटालियन के जमीन फाइनल

By

Published : Jul 10, 2020, 12:30 PM IST

सुंदरनगर/मंडी : जिला में प्रदेश की पहली एनडीआरएफ बटालियन के लिए बल्ह घाटी के बैहना व कुम्मी में 340 बीघा जमीन फाइनल कर दी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बल्ह के बैहना में 317 बीघा और कुम्मी पंचायत के घट्टा में 23 बीघा जमीन का चयन किया है. बैहना में बीते साल जिला प्रशासन व एनडीआरएफ के आईजी, डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने जमीन का मुआयना किया था.

यहां से एनडीआरएफ को जल्दी मूवमेंट व क्विक रिएक्शन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा है. बैहना पंचायत की प्रधान कमला ने बताया कि बैहना व कुम्मी पंचायतों में एनडीआरएफ बटालियन के लिए जमीन को लेकर प्रसाशन के साथ एक बैठक हुई है, जिसमें दोनों पंचायतों से एनओसी मांगी गई है.

बता दें कि मंडी जिला के थलौट में वर्ष 2014 में व्यास नदी में हैदराबाद के 24 छात्र बह गए थे, जिनकी तलाश में कई दिक्कतें आई थीं. इस हादसे में सभी 24 छात्र मृत मिले थे. रेस्क्यू अभियान लगभग 20 दिन चला था. इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ बटालियन मुहैया करवाने की मांग की थी. वहीं, अब जल्द ही एनडीआरएफ बटालियन का कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details