सुंदरनगर/मंडी: विकलांगता पेंशन लगवाने के नाम पर लोगों के जाली प्रमाण पत्र बनाने के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने एक अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार मंडी जिला न्यायालय में पेश किया था. पुलिस ने इस मामले में पहले ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक जिले की च्योट तहसील के लोग गांव टेकचंद पुत्र शंकर ने विकलांगता पेंशन लगवाने के नाम पर लोगों के जाली अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 16 हजार रुपये प्रति प्रमाण लिए थे. विकलांगता पेंशन प्राप्त करने के लिए कुछ लोगों ने इस फर्जी प्रमाण पत्र को तहसील कल्याण अधिकारी गोहर के कार्यालय में जमा भी करवा दिया था.