हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BSL नहर किनारे फेंसिंग न होने से युवक की नहर में गिरने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - young boy missing in mandi

बीएसएल नहर के किनारे फैंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं. परिजनों का कहना है कि उन्होंने नहर किनारे रगड़ के निशान देखे हैं और ये हो सकता है कि वो उसमें बह गया हो.

बीएसएल नहर

By

Published : Oct 1, 2019, 2:50 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला बीएसएल प्रोजेक्ट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीएसएल नहर के किनारे फेंसिंग न होने के कारण एक युवक की पैर फिसलने से नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही हैं.

उपमंडल बल्ह के बग्गी में बीएसएल नहर के पास सोमवार को कस्बे बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी नरेंद्र कुमार का बीएसएल नहर में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि वो नहर किनारे पैदल चलते हुए पैर फिसलने के कारण तेज बहाव में बह गया हो.

युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

लापता युवक नरेंद्र कुमार एचआरटीसी विभाग के रोहडू डिपो में कांट्रेक्ट के चालक पद पर तैनात था. परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वो जगराते से वापिस लौट रहे थे, तभी नरेंद्र कुमार अपने परिजनों का इंतजार बग्गी चौक पर कर रहा था. परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान देखकर नहर में बहने की आशंका जताई.

युवक की तलाश करते पुलिस कर्मी

एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details