करसोग: दो बेटियों के लिए उनके पापा राजकुमार किसी बादशाह से कम नहीं हैं. बरेली के रहने वाले राजकुमार हिमाचल आकर चना चाट की रेहड़ी लगा रहे हैं, ताकि उनकी रानी बेटियां ज्ञान के गहनों से सज जाएं. बेटियां भी अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ रही हैं.
यूपी के बरेली जिला के गांव देवीपुरा का रहने वाले राजकुमार ने गरीबी के कारण कभी स्कूल की दहलीज पार नहीं की, इसलिए पढ़ने लिखने की उम्र में ही मेहनत मजदूरी का काम शुरू कर दिया. घर की इन्हीं मुश्किल परिस्थितियों के बीच राजकुमार की शादी हो गई. अगले कुछ सालों में घर एक बेटे और दो बेटियों प्रीति और माया ने जन्म लिया.
ऐसे में अब घर का खर्च चलना और भी कठिन हो गया, इसलिए रोजी रोटी की तलाश में 22 साल पहले करसोग आये और यहां चना चाट का काम शुरू कर दिया. हिमाचल में आकर ही राजकुमार को बेटियों की शिक्षा के महत्व का ज्ञान हुआ और उसने अपनी रानी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया. इसके बाद सीधे अपने घर निकल गए और बेटियों को पढ़ाने के लिए परिवार को करसोग साथ लेकर आ गए.
अब राजकुमार पिछले कई सालों से चिंडी माता मंदिर के गेट के सामने शिमला करसोग मार्ग पर चाट की रेहड़ी लगाकर सुंदरनगर कॉलेज में अपनी दोनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिला रहा है.