हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में ढह गया एक महीने पहले बना 4 मीटर लंबा पुल, PMGSY के तहत 95 लाख में बन रही सड़क - bridge collapsed in mandi

करसोग उपमंडल में 95 लाख की लागत से बन रही सड़क पर शलाग के समीप एक महीने पहला बना पुल ढह गया. पुल गिरने की सूचना मिलने के बाद करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति जायजा लिया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

a-bridge-built-four-months-ago-collapsed-in-karsog-subdivision-of-mandi-district
फोटो.

By

Published : Nov 10, 2021, 7:07 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चिंडी से दछेहण के लिए 95 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क पर शलाग के समीप करीब एक महीने पहले बना 4 मीटर पुल रेत की तरह ढह गया. हैरानी की बात है कि करसोग में इन दिनों न मौसम खराब है और न ही कोई बारिश हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी सूखे में ही पुल कैसे गिर गया, ये जांच का विषय है.

पुल गिरने की सूचना मिलने के बाद करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति जायजा लिया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं, पुल गिरने के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार सहित कार्य देख रहे फील्ड अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

लोगों का आरोप है कि निर्माण के दौरान लापरवाही बरती गई है तभी सूखे मौसम में पुल ढह गया. बताया जा रहा है कि पहले एक सिरे पर लगाया गया डंगा गिरने के साथ में पुल भी साथ में ही जमींदोज हो गया. गनीमत ये रही गई घटना के वक्त पुल के ऊपर से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. सेवानिवृत अधिकारी भाग चंद वर्मा का कहना है कि पुल निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है. ऐसे में ठेकेदार सहित कार्य देख रहे फील्ड अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जनता विकासकार्य के लिए टैक्स देती है ऐसे में पुल गिरने से लोगों के पैसे का दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच किये जाने की भी मांग की है.

अधिशाषी अभियंता करसोग अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया है. अभी ठेकेदार को पुल निर्माण का भुगतान नहीं किया गया है. ठेकेदार अपने पैसे से नुकसान की भरपाई करेगा. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन भी की जा रही है. इस बारे में फील्ड अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी.

ये भी पढ़ें: PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित, विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details