हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: पांचवी सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा ने लगाया पहाड़ी नाटियों तड़का, थिरके शिक्षा मंत्री - Minister Education in shivratri festival

जिला मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संस्कृतिक संध्या में पहाड़ी हिमाचली कलाकार कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का (mandi international shivratri festival) लगाया. जिससे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शामिल शिक्षा मंत्री भी खुद को थिरकाने से नहीं रोक पाए और जमकर नाटी (Minister Education in shivratri festival) की. वहीं सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया था.

mandi international shivratri festival
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

By

Published : Mar 7, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 11:59 AM IST

मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संस्कृतिक संध्या में पहाड़ी हिमाचली कलाकार कुलदीप शर्मा की पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का (Himachali artist Kuldeep Sharma) लगा. इस दौरान स्टार पहाड़ी कलाकार कुलदीप शर्मा ने 'इना बाडिया जो तुड़का लाना', 'दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो देई समझाई', 'शिल्पा शिमले वालिए', 'रूमतिए', 'रोहड़ू जाणा मेरी अमिए', 'पहाड़ी बंदे भोले-भाले होंदे', 'जानू-जानू' सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब थिरकाया.युवा वर्ग भी पहाड़ी नाटियों पर खूब थिरके.

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिरकत (Minister Education in shivratri festival) की. शिवरात्रि मेला समिति की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने शाल, टोपी और स्मृति चिंह देकर शिक्षा मंत्री को सम्मनित किया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर थिरकने से शिक्षा मंत्री भी खुद को नहीं रोक पाए. कुलदीप शर्मा के पहाड़ी गानों पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने नाटी डाली, वहीं पंडाल में बैठे लोग भी खूब झूमते हुए नजर आए.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

पांचवी सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया (mandi international shivratri festival) गया. छठी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंदर भुट्टर जहां अपनी प्रस्तुति देंगे वही विशेष रूप से सक्षम समूह द्वारा डांस ऑन वील्स किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार एक अतिरिक्त संध्या 'शहीदों को नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्या 8 मार्च को शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित की जाएगी.

वहीं, पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मंडी से डीसी ऑफिस कल्चरल क्लब, करसोग से महिंद्र सिंह, सुन्नी से विकास, मंडी से सेस राम पधर, बिलासपुर से रजत कुमार, मंडी से आयुष, जय देवी से भूप सिंह, पालमपुर से श्वेता राणा, लूणापानी से राजेश कुमार, किन्नोर से बादल म्यूजिक ग्रुप, चौपाल से वीरेंद्र शर्मा, शिमला से निखिल शर्मा, कुल्लू से हरीश कुमार, सोलन से जय प्रकाश, मंडी से रामेश कुमार, गोहर से पंकज कुमार (Kuldeep Sharma in shivratri festival), बंजार से दुष्यंत ठाकुर, चौलचौक से बबिता, जोगिंद्रनगर से जोहनी ठाकुर, कुल्लू से सुनीता, डैहर से विजय कुमार, शिमला से रिश्व, मंडी से नवीन, सुंदरनगर से अनिल कुमार ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें:सोमवार के दिन ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी, जानें क्या करें और क्या न करें

Last Updated : Mar 7, 2022, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details