मंडीःप्रदेश सहित जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इन दिनों पंडोह व पधर में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है, पुलिस थाना पधर में कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आये हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आगामी आदेशों तक थाने को बंद कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर थाना में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद थाना को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पधर बाजार में अतिरिक्त रिपोर्टिंग रूम स्थापित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही पधर थाना को सेनिटाइज करवा दिया जाएगा और स्टाफ के अन्य सदस्यों का भी कोविड टेस्ट लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि आपात की स्थिति में ही पधर थाना में जाएं.