मंडीःप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ताजा मामले मेंजिला के 48 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, धर्मपुर उपमंडल में एक साथ 38 मामले पाॉजिटिव पाए गए हैं. जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने मामले की पुष्टि की है.
डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में धर्मपुर के हियुन नलयाणा, टिहरा से 38 मामले सामने आए हैं. मंडी आवास में तैनात पुलिसकर्मी जोगिंदर नगर क्षेत्र का एक सैनिक एक युवती सहित बिहार से बल्ह पहुंचे 6 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा एसपी आवास में कार्यरत कर्मी छुट्टी पर था, जिसके चलते एसपी आवास कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच गया है.
उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर के गुम्मा ग्राम पंचायत के खारसा गांव में संक्रमित पाया गया युवक सेना में कार्यरत है. जोकि बीते 26 अगस्त को जालंधर से अपने घर लौटा था. वहीं, गुम्मा की एक युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. जो बीते 26 अगस्त को दिल्ली से घर लौटी थी और गृह संगरोध में रखी गई थी.
वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि संक्रमित पाया गया पुलिसकर्मी घर पर ही था और वह स्टॉफ के संपर्क में नहीं आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों की ट्रैवल और प्राथमिक संपर्क हिस्ट्री प्रशासन के पास मौजूद है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोगों को जल्द ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार