सरकाघाट/मंडीःगोपालपुर विकास खंड में 17 जनवरी को पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 31534 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता 15431 और महिला मतदाता 16103 अपना वोट देंगे.
इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिन प्रत्याशियों के चुनाव पहले चरण में होंगे वह भी अब चुनाव प्रचार बंद करने के बाद वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, उनके दिलों की धड़कने भी तेज हो गई हैं.
गोपालपुर में पंचायती राज चुनाव के लिए जिला परिषद के 4 वॉर्ड, ब्लॉक समिति के 27 तथा 50 पंचायतों के 326 वॉर्डों में 17 जनवरी, 19 जनवरी और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होंगे. गोपालपुर में कुल 87889 मतदाता हैं, जिनमें 42889 पुरुष और 45000 महिला मतदाता भाग लेंगे.
चुनाव की तैयारियां पूरी
निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हर तैयारी मुकमल हो चुकी है. 113 पोलिंग पार्टियों को होमगार्ड तथा हिमाचल पुलिस की सुरक्षा में निर्धारित बूथों के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए एचआरटीसी की 10 बसें लगाई गई हैं.
विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 5 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही चुनावी पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया में उपयोग के लिए आवश्यक चुनाव सामग्री, वैलेट बॉक्स, कोविड-19 सुरक्षा किट दी गई. उन्होंने लोगों से कोविड महामारी के बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का मतदान के दौरान पालन करने का आग्रह किया है.