मंडी: जिला में 20 साल के लड़के ने 45 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म किया है. गोहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर धारा 376, 452, 342, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 2 मार्च की रात को आरोपी युवक शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, महिला के चिल्लाने पर पड़ोस के रिश्तेदार घर पर पहुंचे, लेकिन आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.