हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग के चौवासी क्षेत्र में बारिश से 2 करोड़ रुपये का नुकसान, सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट - Rain damage in Chauvasi area

करसोग उपमंडल के तहत चौवासी क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां पांच पटवार सर्कलों में फसलों सहित घरों को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Rain damage in Chauvasi area
करसोग के चौवासी क्षेत्र में बारिश से 2 करोड़ रुपये का नुकसान

By

Published : Aug 6, 2022, 7:35 PM IST

करसोग:उपमंडल करसोग के तहत चौवासी क्षेत्र में भारी बारिश से करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. यहां पांच पटवार सर्कलों से राजस्व अधिकारियों ने तहसीलदार को रिपोर्ट भेज दी है. इसके मुताबिक सबसे अधिक नुकसान पटवार वृत महोग में 70 लाख का नुकसान आंका गया है. ये रिपोर्ट अब सरकार को भेजी जाएगी.

करसोग उपमंडल के तहत चौवासी क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां पांच पटवार सर्कलों में फसलों सहित घरों को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. राजस्व अधिकारियों ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को भेज दी है. इसके मुताबिक महोग पटवार वृत में सबसे अधिक 70 लाख का नुकसान हुआ है.

वहीं, सराहन पटवार वृत में 55 लाख, नांज पटवार वृत में 48 लाख का नुकसान आंका गया है. इसके अतिरिक्त ग्वालपुर और तेवन पटवार सर्कल में करीब 27 लाख का नुकसान हुआ है. एक पटवार सर्कल सींहज से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. चौवासी क्षेत्र में भारी बारिश से कृषि और बागवानी सेक्टर को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है.

पानी के तेज बहाव से साथ मलबा और पत्थरों से (heavy rain in himachal) खेत भर गए हैं. जिस कारण मक्की सहित सब्जियों और दालों की फसल तबाह हो गई हैं. वहीं, सेब के पौधे को भी नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त खेतों की उपजाऊ मिट्टी पानी के साथ बह गई है. ऐसे बरसात ने किसानों और बागवानों की कमर तोड़ दी है.

इसके अलावा भारी बारिश से (Rain in Chauvasi area) लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. मलबा और पेड़ आने से घरों हुआ नुकसान भी लाखों में आंका गया है. चौवासी क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट अब डीसी मंडी के माध्यम से सरकार को भेजी जाएगी. ताकि नियमों के अनुसार किसानों और बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके.

तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि चौवासी क्षेत्र (Rain damage in Chauvasi area) के तहत पांच पटवार सर्कलों में फसलों और घरों को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसकी रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि राहत नियमावली में फसलों को हुए नुकसान का जो पहले से प्रावधान है. उसके मुताबिक राहत दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-12 घंटे बाद बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, भूस्खलन के बाद लगा था लंबा जाम

ये भी पढे़ं-lampi Virus in Himachal: शिमला में करीब 200 पशुओं में फैला लंपी वायरस, जानें क्या है ये बीमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details