हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर निगम के विरोध में बल्ह की 13 पंचायतें, 7 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ मौन जुलूस

ग्राम संघर्ष समिति के बैनर तले पंचायतों से चुने हुए प्रतिनिधियों ने सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और नगर निगम का विरोध किया. ग्राम संघर्ष समिति का कहना है कि पंचायतों को नगर निगम में सिर्फ आंकड़ों के लिए ही शामिल किया जाएगा और जो सुविधाएं उन्हें इस समय पंचायत में मिल रही है उन्हें उनसे भी वंचित होना पड़ेगा.

By

Published : Oct 5, 2020, 4:06 PM IST

Gram Sangharsh Samiti
ग्राम संघर्ष समिति

मंडी: बल्ह उपमंडल की 13 पंचायतें नगर निगम में शामिल करने को लेकर सरकार के विरोध में उतर आई हैं. ग्राम संघर्ष समिति के बैनर तले इन पंचायतों से चुने हुए प्रतिनिधियों ने सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस फैसले का विरोध किया.

ग्राम संघर्ष समिति का कहना है कि 7 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ मौन जुलूस निकाला जाएगा और उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को नगर निगम में शामिल ना करने को लेकर भी ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. ग्राम संघर्ष समिति का कहना है कि पंचायतों को नगर निगम में सिर्फ आंकड़ों के लिए ही शामिल किया जाएगा और जो सुविधाएं उन्हें इस समय पंचायत में मिल रही हैं, उन्हें उनसे भी वंचित होना पड़ेगा.

वीडियो

ग्राम संघर्ष समिति का कहना है कि बीजेपी विधायक इंदर सिंह गांधी, विधायक अनिल शर्मा , विधायक जवाहर ठाकुर और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी उनकी मांगों का समर्थन किया. ग्राम संघर्ष समिति प्रधान रवि कुमार चंदेल का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनकी पंचायत में 60 के करीब युवा अपने नौकरी छोड़ कर घर वापस आए हैं और वह इस समय मनरेगा में कार्य कर रहे हैं.

रवि कुमार चंदेल ने कहा कि यदि उन्हें नगर निगम में शामिल कर दिया जाता है तो मनरेगा जैसी अनेक सुविधाओं से उन्हें वंचित रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम की अध्यक्ष सुमन ठाकुर किस आधार पर कह रही हैं कि ग्रामीण इलाकों को नगर निगम में शामिल करने के बाद 5 साल के लिए टैक्स माफ कर दिया जाएगा. जबकि नगर निगम एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं लिखी है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष कहती हैं कि नगर निगम में शामिल होने के बाद गांव के रास्तों को पक्का कर दिया जाएगा.

ग्राम संघर्ष समिति प्रधान रवि कुमार चंदेल ने कहा कि उनकी पंचायत में भी एक बार दौरा करके देख लें. उन्होंने पहले ही हर वार्ड के रास्ते को पक्का करवाया है और हर वार्ड में लाइटें भी लगवाई गई हैं. बता दें कि नगर निगम में शामिल ना होने को लेकर विभिन्न पंचायतों का विरोध मंडी में अभी भी जारी है. इस विरोध में बल्ह की 13 पंचायतों में 25 मोहाल भी शामिल है, जो लगातार नगर निगम का विरोध कर रहे हैं. इन पंचायतों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का पहले भी विरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details