मंडी: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान जिला मुख्यालय मंडी में लगाए गए सरस मेले में करीब 92 लाख रुपये का कारोबार हुआ है. सरस मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सरस मेले जैसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक हैं.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सरस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को बिचौलियों के बगैर अपने उत्पादों को सीधे खरीददारों को बेचने का अवसर प्रदान करना है, जिससे उनके मुनाफे में इजाफा हो. सरस मेले में हिमाचल समेत 15 राज्यों के 100 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया. इनमें प्रदेश के 36 व देश के विभिन्न भागों से आए 64 स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए.
मेले में उत्पादों की प्रर्दशनी एवं बिक्री के 100 स्टॉल लगाए गए थे. इनमें दालें, मसाले, हस्तशिल्प, हथकरघा से बना सामान, खाद्य उत्पाद, मिट्टी एवं धातु के उत्पाद, खिलौने, कपड़े, सजावटी सामान सहित अन्य विभिन्न उत्पाद एवं सामग्री रखी गई थी.