सुंदरनगर/मंडी:आबकारी विभाग की टीम ने सुंदरनगर उपमंडल के हराबाग में हाइवे पर लगाए नाके के दौरान बिना ई-वे बिल के स्क्रैप की गाड़ी ले जाने पर 1 लाख 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग मंडी (Excise Department Mandi) की टीम ने हराबाग में मंगलवार देर शाम सहायक आयुक्त शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में नाका लगा रखा था.
इस दौरान विभाग की टीम ने स्क्रैप की एक गाड़ी को ले जा रहे वाहन को जांच के लिए रोका. जिसका चालक विभाग को ई-वे बिल नहीं दिखा गया. जिसके बाद विभाग ने स्क्रैप की गाड़ी ले जा रहे वाहन को कब्जे में ले लिया और उसपर जीएसटी एक्ट के तहत 1 लाख 48 हजार 464 रुपये का जुर्माना लगाया है.