लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में 25 जनवरी को स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. स्कीइंग के लिए घाटी के युवा तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां के युवाओं को स्कीइंग कोर्स निशुल्क प्रदान किया जा रहा है, ताकि घाटी के युवा विंटर स्पोर्ट्स में भी रोजगार तलाश कर सके.
युवाओं को स्कीइंग का निशुल्क प्रशिक्षण
लाहौल स्पीति के गोंधला पंचायत में भी युवाओं को इन दिनों फ्री में स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि विंटर स्पोर्ट्स को भी लाहौल घाटी में एक बेहतर स्थान मिल सके. लाहौल घाटी में 25 जनवरी से स्नो फेस्टिवल भी मनाया जा रहा है और उसमें भी युवा स्की में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, स्कीइंग के लिए बेहतर उपकरण न होने के चलते भी युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
युवा विंटर स्पोर्ट्स में बना सकते हैं भविष्य
घाटी के युवाओं का कहना है कि अगर उन्हें स्कीइंग के लिए यहां पर बेहतर प्रशिक्षण मिले और उचित उपकरण भी उपलब्ध हो तो वह भी विंटर स्पोर्ट्स में घाटी का नाम ऊंचा कर सकते हैं. युवाओं के लिए प्रशिक्षण लेकर विंटर स्पोर्ट्स में भी रोजगार की संभावना बन सकती है.