हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: नाले में बहे युवक का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - कुल्लू पुलिस

बड़ाग्रा नाले में बहे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम के समय कुछ युवक नाले में नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान पानी के तेज बहाव में पनगां निवासी 20 वर्षीय आर्यन बह गया. घटना के बाद दोस्तों ने इसकी खबर उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को खोजने में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 16, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 2:32 PM IST

कुल्लू:उझी घाटी के बड़ाग्रा नाले में बहे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पतलीकुहल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम के समय कुछ युवक नाले में नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान पानी के तेज बहाव में पनगां निवासी 20 वर्षीय आर्यन बह गया. घटना के बाद दोस्तों ने इसकी खबर उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को खोजने में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.

वीडियो

काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह के समय नाले से युवक का शव बरामद हुआ है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: बंजार में बेकाबू हुई पर्यटकों से भरी TEMPO TRAVELLER, बाल-बाल बची जान

Last Updated : Jul 16, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details