हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल घाटी में मौसम साफ, मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ

लाहौल घाटी में मौसम खुलते ही बीआरओ ने पटसेउ से बारालाचा दर्रे की ओर, जबकि सरचू से बारालाचा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है. बीआरओ के जवान माइनस तापमान में भी देर रात तक डटे रहे. मंगलवार को जवान सुबह से सड़क बहाली में जुट गए हैं. मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा, तांग लांग ला और लाचुंग ला में भारी बर्फबारी हुई है, दारचा से पांग तक सड़क से बर्फ हटानी पड़ रही है.

मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ
मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ

By

Published : Oct 26, 2021, 3:06 PM IST

कुल्लू: मंगलवार को मौसम साफ रहने से अब मनाली-लेह सड़क मार्ग की बहाली की उम्मीद बढ़ गई है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि देर शाम तक सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. ताकि सड़क मार्ग पर फंसे हुए वाहनों को यहां से निकाला जा सके.

लाहौल घाटी में मौसम खुलते ही बीआरओ ने पटसेउ से बारालाचा दर्रे की ओर, जबकि सरचू से बारालाचा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है. बीआरओ के जवान माइनस तापमान में भी देर रात तक डटे रहे. मंगलवार को जवान सुबह से सड़क बहाली में जुट गए हैं. मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा, तांग लांग ला और लाचुंग ला में भारी बर्फबारी हुई है, दारचा से पांग तक सड़क से बर्फ हटानी पड़ रही है.

बारालाचा दर्रे में चार फीट से अधिक बर्फ जमा हुई है. इस दर्रे में ही बीआरओ को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है. मार्ग बंद होने से सेना के वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.17 अक्टूबर को सरचू में फंसे लोग व वाहन भी लेह वापस हो गए थे, जबकि कुल्लू-मनाली में भी लेह लद्दाख व जांस्कर के सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.

हालांकि जांस्कर के लोग शिंकुला दर्रे की बहाली का इंतजार करेंगे, जबकि लेह-लद्दाख के लोग बारालाचा दर्रे के बहाल होते ही अपने घरों का रुख कर लेंगे. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया बीआरओ लेह मार्ग बहाली के करीब पहुंच गया है. आज देर शाम तक मार्ग बहाल होने की उम्मीद है. मौसम साफ रहा तो कल तक बीआरओ बारालाचा दर्रे को बहाल कर लेगा और वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मौसम हुआ 'कूल-कूल', आने वाले इतने दिनों तक साफ रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details