कुल्लू:जिला कुल्लू में मंगलवार दोपहर बाद चले तूफान ने जहां फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचाया तो वहीं, काईस धार में तूफान से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के समीप ही काम कर रही महिला इसकी चपेट (Tree Fell Due To Storm In Kullu) में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला का शव कुल्लू अस्पताल लाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
वहीं, कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला बबली जोकि बिलासपुर जिले के डंगार की रहने वाली है, अपने परिवार के साथ यहां कुछ समय से चरान का काम कर रही थी. दोपहर के समय महिला लोगों के साथ काम कर रहे थी तो उसी दौरान तूफान चल पड़ा और एक पेड़ अचानक टूट कर गिर गया. महिला उस पेड़ की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक और महिला व एक पुरुष को भी चोटें आई हैं. जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतक महिला बबली के बेटे सुरेश ने बताया कि यह सब एकदम से हुआ और महिला की मौत हो गई.