कुल्लू: कुल्लू और लाहौल स्पीति के शहीदों के सम्मान में प्रदेश सरकार कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने जा रही है. प्रदेश सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए कि वे जल्द भूमि की तलाश करे, ताकि वहां शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाया जा सके.
बीते दिनों भी शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए खराहल घाटी की जनता ने कुल्लू में रोष प्रदर्शन किया था. वहीं, खराहल घाटी के शहीद बालकृष्ण के नाम पर सरकारी संस्थान का नाम करने की भी मांग रखी गई थी. अब जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
करगिल वॉर के हीरो रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस मांग को जायज करार दिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के सदस्य यह मांग कर रहे थे कि कुल्लू-मनाली में एक शहीद स्मारक बनाया जाए जो कुल्लू-लाहौल स्पीति के 19 शहीदों की शहादत को जिंदा रख सके.