हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू-लाहौल स्पीति के 19 शहीदों की याद में जल्द बनेगा स्मारक, सरकार से मिली मंजूरी

कुल्लू-लाहौल स्पीति के 19 शहीदों की शहादत की याद को जिंदा रखने के लिए जल्द ही कुल्लू में वॉर मेमोरियल का निर्माण कराया जाएगा. करगिल वॉर के हीरो रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि शहीदों के सम्मान दिलाने के लिए खराहल घाटी की जनता ने कुल्लू में प्रदर्शन किया था. भुंतर दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर से भी चर्चा की गई थी. जिसके बाद सरकार ने स्मारक बनाने का फैसला लिया है.

war-memorial-to-be-built-soon-in-memory-of-19-martyrs
फोटो.

By

Published : Aug 10, 2021, 1:54 PM IST

कुल्लू: कुल्लू और लाहौल स्पीति के शहीदों के सम्मान में प्रदेश सरकार कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने जा रही है. प्रदेश सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए कि वे जल्द भूमि की तलाश करे, ताकि वहां शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाया जा सके.

बीते दिनों भी शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए खराहल घाटी की जनता ने कुल्लू में रोष प्रदर्शन किया था. वहीं, खराहल घाटी के शहीद बालकृष्ण के नाम पर सरकारी संस्थान का नाम करने की भी मांग रखी गई थी. अब जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.

वीडियो.

करगिल वॉर के हीरो रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस मांग को जायज करार दिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के सदस्य यह मांग कर रहे थे कि कुल्लू-मनाली में एक शहीद स्मारक बनाया जाए जो कुल्लू-लाहौल स्पीति के 19 शहीदों की शहादत को जिंदा रख सके.

ऐसे में उन्होंने हाल ही में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के दौरे के चलते भुंतर में उनसे मुलाकात की और उनके समक्ष कुल्लू में शहीद स्मारक बनाने की मांग को प्राथमिकता से रखा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत इस मामले को लेकर उपायुक्त कुल्लू को यह आदेश दे दिए कि जल्द से जल्द जिले में भूमि का चयन कर शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू किया जाए.

खुशाल ठाकुर ने कहा कि ऐसे में वह प्रशासन से यह आग्रह करते हैं कि इस स्मारक का निर्माण कुल्लू कॉलेज के समीप कैटल ग्राउंड के एक हिस्से में किया जाए. ताकि हर आने-जाने वाले को यह स्मारक दिखे और कुल्लू-लाहौल स्पीति के शहीदों के बलिदान को याद कर सकें.

ये भी पढ़ें: खेल क्षेत्र में पिछड़ रहा हिमाचल! युवाओं की सरकार से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details