हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के वेद को नागार्जुन की फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में मिला रोल, पुलिस अफसर का निभाएंगे किरदार

कुल्लू मनाली में 'वाइल्ड डॉग फिल्म' की शूटिंग चल रही है. कुल्लू के युवा वेद प्रकाश बॉलीवुड की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में कुल्लू जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश को पुलिस अफसर का किरदार मिला है. वेद प्रकाश को यह रोल मिलने पर बेहद खुशी है.

Ved Prakash role in Wild dog film
वाइल्ड डॉग में वेद प्रकाश

By

Published : Nov 5, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 7:47 PM IST

कुल्लू:अभिनेता नागार्जुन इन दिनों कुल्लू मनाली में 'वाइल्ड डॉग फिल्म' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुल्लू में फिल्म के कई शॉटस फिल्माए गए हैं. फिल्म में कुल्लू जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश को पुलिस अफसर का किरदार मिला है.

इस फिल्म की शूटिंग बड़ा गढ़ रिजॉर्ट के अलावा नग्गर और मनाली के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है. वेद प्रकाश को यह रोल मिलने पर बेहद खुशी हैं. वेद प्रकाश ने फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल अदा करेंगे. माल रोड ढालपुर कुल्लू के रहने बाले वेद को बहुत ही खुशी है कि उन्हें बड़े पर्दे में काम करने का अवसर प्रदान हुआ. वेद कराटे संघ के अध्यक्ष होने के अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं.

वेद प्रकाश के परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. इस फिल्म में अभिनेत्री दिया मिर्जा हैं. वेद ने बताया कि कुल्लू-मनाली में आज कल बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे आए हुए हैं और बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग चल रही है. वेद प्रकाश ने बताया कि उनका किरदार फिल्म के निर्देशक को बेहद पसंद आया. इस फिल्म की शूटिंग करीब 15 दिनों तक कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में चलेगी.

ये भी पढ़ें-38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

Last Updated : Nov 5, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details