हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Bhuntar Valley Bridge Kullu: उपप्रधान संघ ने भुंतर वैली ब्रिज को डबल लेन करने की उठाई मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - भुंतर वैली ब्रिज

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में डीसी कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक प्रधान संघ (Bhuntar Valley Bridge Kullu)  का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन भी (upradhan sangh meet DC Kullu) सौंपा. ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि भुंतर वैली ब्रिज को जल्द से जल्द डबल लेन किया जाए. वहीं, ऐसा न करने पर उपप्रधान संघ ने वैली ब्रिज पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.

Bhuntar Valley Bridge Kullu
भुंतर वैली ब्रिज

By

Published : Jan 3, 2022, 3:41 PM IST

कुल्लू: भुंतर वैली ब्रिज (Bhuntar Valley Bridge Kullu) जहां लोगों की समस्याओं का कारण बनता जा रहा है, तो वहीं कई संस्थाएं इस वैली ब्रिज को डबल लेन करने की भी मांग उठा रखी है. रविवार को भी भुंतर सुधार समिति के द्वारा भुंतर वैली ब्रिज को डबल लेन करने के लिए सत्याग्रह किया गया. वहीं, सोमवार को कुल्लू ब्लॉक प्रधान संघ ने भी डीसी कुल्लू के समक्ष ज्ञापन सौंपकर इसकी हालत सुधारने की मांग (upradhan sangh meet DC Kullu) रखी.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में डीसी कार्यालय में कुल्लू ब्लॉक प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन भी सौंपा और मांग रखी कि भुंतर वैली ब्रिज को जल्द से जल्द डबल लेन किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर 1 माह के भीतर उपप्रधान संघ को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो वह अन्य पंचायत के लोगों के साथ मिलकर वैली ब्रिज पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे.

कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ (Kullu Block upradhan sangh) के सचिव ठाकुर रिंकु शाह का कहना है कि कई सालों से सरकार वैली ब्रिज के मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है. जिसका खामियाजा मणिकर्ण व गड़सा घाटी के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई एंबुलेंस जाम में फंस जाए तो मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है. वहीं, जाम के कारण कॉलेज जाने वाले छात्र भी रोजाना लेट हो जाते हैं.

ठाकुर रिंकू शाह का कहना है कि इससे पहले भी सरकार से वैली ब्रिज को डबल लेन करने की मांग रखी गई थी. अब डीसी कुल्लू के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया है. अगर सरकार 1 माह के भीतर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देती है तो मजबूरन कुल्लू ब्लॉक प्रधान संघ को वैली ब्रिज पर ही धरने पर बैठना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में किशोरों का टीकाकरण, डीसी ने किया अभियान का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details