कुल्लू: ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की ओर से महा नाटी का आयोजन किया गया. इस महा नाटी में 5200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर जनता को मतदान जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान महिलाओं व लड़कियों ने मतदान करने की शपथ भी ली. महा नाटी में डीसी कुल्लू यूनुस ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
कुल्लू में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई अनूठी पहल, 5200 महिलाओं ने नाटी डाल दिया खास संदेश - प्रशासन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर में स्थानीय भाषा में 'आसारा वोट, आसारा अधिकार' का प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्ययम से दिया गया.
वहीं, इस महानाटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इससे पहले इस बुक में इस तरह के आयोजन में 4 हजार महिलाओं के एक साथ, एक स्थान पर नृत्य करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. लेकिन बुधवार को कुल्लू में इस तरह के आयोजन में 5 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा लोकनृत्य करने के बाद इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
इस कार्यक्रम में जिला भर के महिला मंडल व अन्य संस्थाओं की महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. नाटी को ड्रोन कैमरों से रिकॉर्ड किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त युनूस ने बताया कि कुल्लू के ढालपुर में स्थानीय भाषा में 'आसारा वोट, आसारा अधिकार' का प्रभावी संदेश इस महानाटी के माध्यम से दिया गया. उपायुक्त युनूस ने बताया कि इंडिया बुक रिकॉर्ड में इस नाटी को दर्ज करवाया गया है.