हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामदास अठावले की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा: वेंचर केपिटल स्कीम का लाभ उठाएं युवा - कुल्लू में रामदास अठावले

रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के हितों पर विशेष ध्यान दे रही है और उनके लिए अलग से योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हैं. शासन और प्रशासन का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका समयबद्ध लाभ मिले.

Ramdas Athawale holds meeting in Kullu
रामदास अठावले की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Oct 12, 2020, 8:54 PM IST

कुल्लू: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को मनाली में जिला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 85 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.

रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के हितों पर विशेष ध्यान दे रही है और उनके लिए अलग से योजनाएं बनाई जा रही हैं. अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हैं. शासन और प्रशासन का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका समयबद्ध लाभ मिले.

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन वर्गों के पढ़े-लिखे युवाओं के लिए वेन्चर केपिटल स्कीम की शुरूआत की है. इस योजना के तहत निजी उद्यम स्थापित करने के लिए 20 लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है. इस योजना के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं.योजना के तहत ऋण पर केवल चार प्रतिशत ब्याज लिया जाता है. उन्होंने युवाओं को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आने का आह्वान किया.

जिला अधिकारियों ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले को बताया कि हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के युवाओं को निर्धारित कोटे के अनुरूप आरक्षण प्रदान किया जा रहा है. उन्हें अवगत करवाया गया कि जिला में अंतरजातीय विवाह के इस साल16 मामले सामने आए हैं और प्रत्येक मामले में राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में अढाई लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है. उन्होंने संतोष जाहिर किया कि हिमाचल प्रदेश विशेषकर जिला कुल्लू में अनुसूचित जाति उत्पीड़न के मामले न के बराबर हैं और लोग सौहार्दपूर्ण रहते हैं.

अठावले ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति अत्याचारों के खिलाफ प्रत्येक व्यक्ति को लड़ाई लड़नी चाहिए. इस पर किसी प्रकार की राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने हिमाचल की बेटी कंगना की सुरक्षा का भी जिक्र किया और इसे केन्द्र सरकार का सराहनीय कदम बताया. बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसके पराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेल व जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details