कुल्लूः जिला की लाल घाटी के बढ़ाई गांव में देर रात पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के कारण पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान मकान पर जा गिरी, जिस कारण मकान में सो रहे दंपति उसकी चपेट में आ गए थे. वहीं देर रात ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मकान की छत को तोड़कर पति पत्नी को बाहर निकाला गया. हादसे में पति को चोट आई है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर के समय बढ़ाई में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था, जिसे शाम के समय लोक निर्माण विभाग द्वारा खोल दिया गया था. वहीं रात के समय जब ग्रामीण अपने-अपने घरों में सोए हुए थे कि अचानक पहाड़ी से गिरने की आवाज आने लगी. पहाड़ी के नीचे वाले मकानों से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए, लेकिन तभी एक बहुत बड़ी चट्टान नीचे आई और सीधे एक मकान की छत को तोड़ते हुए मकान में फंस गई.