कुल्लू: कर्फ्यू के दौरान गरीबों को खाना खिलाने वाली संस्था अन्नपूर्णा की मदद के लिए अब कई लोग सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में जिला ट्रक यूनियन ने अन्नपूर्णा संस्था को 1 लाख रुपये व राशन की मदद दी है. अन्नपूर्णा संस्था की ओर से जरूरतमंदों को सुबह-शाम खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.
अन्नपूर्णा संस्था के इस नेक कार्य के लिए ट्रक यूनियन कुल्लू ने धनराशि व राशन देकर मदद की है. ट्रक यूनियन कुल्लू के कार्यालय में प्रधान होमिन्द्र महंत की अध्यक्षता में यह राशि अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष को सौंपी गई. ट्रक यूनियन ने संस्था के कार्यों की सराहना की है.
ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होमिन्द्र महंत ने कहा कि अन्नपूर्णा संस्था बहुत अच्छा काम कर रही है. रोजाना चार से पांच हजार लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होमिन्द्र महंत का कहना है कि ट्रक यूनियन कुल्लू भी अन्नपूर्णा संस्था की मदद कर रहा है.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास काम न होने के चलते पैसे खत्म हो गए हैं और उन्हें राशन संबंधी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रोजाना अन्नपूर्णा संस्था के द्वारा 4 से 5 हजार गरीब लोगों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:प्रदूषण पर लॉकडाउन का वार, जालंधर से दिख रही धौलाधार