कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में प्रशासन के आदेश से नाराज स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह सोलंग नाला में जाम लगा दिया. जिसके चलते मनाली-केलांग सड़क काफी देर तक बंद (traffic jam in manali) रही. सोलंग नाला में स्थानीय लोगों के विरोध (solang nala people protest) को देखते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैफिक जाम को खुलवाया.
लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा नए नए आदेश जारी किए जाते हैं. प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को केलांग (tourist destination of manali) तक भेजा जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों को सोलंग नाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे थोड़े आगे सड़क किनारे कारोबार भी करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं. इसके अलावा इसी सड़क के माध्यम से वे अपने खेतों और बगीचों का भी रुख करते हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा उन्हें सोलंग नाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते सभी लोगों ने मिलकर इस रास्ते को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोकल व्यक्ति धुंधी के आस पास सड़क किनारे कारोबार करते हैं. उन्हें भी जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.