कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों का आना लगातार जारी है, क्योंकि अटल टनल भी सैलानियों के लिए बहाल कर दी गई है. अटल टनल रोहतांग के दीदार को पहुंच रहे सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं, जिससे बर्फीली वादियों में एक बार फिर रौनक लौट आई है.
सिस्सू में पर्यटकों लगा जमावड़ा
अटल टनल के बहाल होते ही पर्यटन स्थल सिस्सू में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है. एक सप्ताह के बाद पर्यटक अटल टनल पार कर लाहौल के नॉर्थ पोर्टल गुफा होटल पहुंचे. मौसम खुलने के बाद अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाले मनाली-केलांग मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही जारी है. लाहौल प्रशासन का कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.
पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे