कुल्लू: मनाली से लाहौल जाने वाले सैलानियों को अब निगम की लग्जरी बस सेवा का लाभ मिलेगा. पर्यटन निगम मनाली से लाहौल के त्रिलोकीनाथ के लिए बस सेवा को शुरू कर रहा है. सैलानियों को 900 रुपये प्रति सीट किराए का भुगतान करना होगा. इस लग्जरी बस से पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के साथ शीत मरुस्थल, लाहौल घाटी के नार्थ पोर्टल के सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन स्थल सिस्सु व तांदी संगम के दर्शन करते हुए मनाली से त्रिलोकीनाथ और वापिस मृकुला माता से आशीर्वाद लेकर मनाली तक के सुहाने सफर का आनंद मिलेगा.
हालांंकि, शुरुआती दिनों में निगम 15 सीटर बस चलाएगा, लेकिन पर्यटकों की आमद बढ़ने पर बड़ी बस सेवा भी शुरू की जाएगी. मनाली में अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल घाटी 12 महीने मनाली से जुड़ गई है. निगम की यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से चलेगी और दिनभर जनजातीय क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को सात बजे मनाली पहुंचेगी.