मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और न्यू इयर से पहले जश्न का माहौल है. मनाली की मॉल रोड़ पर स्थानीय महिलाओं कुल्लवी नृत्य की रिहसल कर रही थी जिसमें पर्यटक भी स्थानिय महिलाओं संग रिहसल में शामिल हुए.
बता दें कि मनाली आए पर्यटक डीजे की धूनों पर नाच रहे थे. पर्यटक बॉलीवुड व हिमाचली गानों पर जमकर डांस कर रहे थे. पर्यटक डांस के साथ ही मनाली की खूबसूरत वादियों में सेल्फी व वीडियो बनाकर मस्ती करते हुए दिख रहे थे.