हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में क्रिसमस और न्यू इयर से पहले जश्न का माहौल, हिमाचली गानों पर झूमे पर्यटक - मॉल रोड़ पर पर्यटक

पर्यटन नगरी मनाली आए पर्यटक डीजे की धूनों पर नाच रहे थे. पर्यटक बॉलीवुड व हिमाचली गानों पर जमकर डांस कर रहे थे.

Tourists dance in Manali
हिमाचली गानों पर झूमे पर्यटक

By

Published : Dec 16, 2019, 10:02 AM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और न्यू इयर से पहले जश्न का माहौल है. मनाली की मॉल रोड़ पर स्थानीय महिलाओं कुल्लवी नृत्य की रिहसल कर रही थी जिसमें पर्यटक भी स्थानिय महिलाओं संग रिहसल में शामिल हुए.

बता दें कि मनाली आए पर्यटक डीजे की धूनों पर नाच रहे थे. पर्यटक बॉलीवुड व हिमाचली गानों पर जमकर डांस कर रहे थे. पर्यटक डांस के साथ ही मनाली की खूबसूरत वादियों में सेल्फी व वीडियो बनाकर मस्ती करते हुए दिख रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

मनाली आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और वह अपने इस टूर को कभी भूल नहीं सकेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें हिमाचली डांस तो करना नहीं आता है लेकिन फिर भी वे हिमाचली गानों पर झूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें:होमगार्ड जवानों ने सरकार से की मांग, पुलिस की तर्ज रात्रि गश्त के लिए दिए जाएं हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details