हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुमन रावत ने ज्वाइन की कांग्रेस, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 PM - Sukhu statement on HPPSC oath ceremony

Suman Rawat join Congress, हिमाचल में खेल जगत की जानी-मानी हस्ती एवं खेल विभाग की पूर्व निदेशक सुमन रावत मेहता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को सुमन रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. पढ़ें बड़ी खबरें..

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 18, 2022, 9:01 PM IST

सुमन रावत ने ज्वाइन की कांग्रेस, प्रतिभा सिंह ने दिलाई सदस्यता

Suman Rawat join Congress, हिमाचल में खेल जगत की जानी-मानी हस्ती एवं खेल विभाग की पूर्व निदेशक सुमन रावत मेहता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को सुमन रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, नई पीढ़ी ने आजादी का संघर्ष नहीं देखा, यादें ताजा करवाना जरूरी

Pragatisheel Himachal program at Indora, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 50 प्रतिशत सड़कें महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित की गई हैं और इसका पूर्ण श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है जिनका हिमाचल प्रदेश के प्रति सदैव स्नेहपूर्ण भाव रहा. मुख्यमंत्री कांगड़ा जिले के इंदौरा में हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के कार्यक्रम के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

कांगड़ा पहुंचे पवन काजल, बोले हिमाचल में खत्म होगा 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज

Pawan Kajal in Kangra, दिल्ली से वापस लौटे विधायक पवन काजल का गगल एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास स्थान तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के (Pawan Kajal reached Kangra) दौरान विधायक पवन काजल ने कहा कि उन्होंने भाजपा में लौटकर घर वापसी की है. काजल ने कहा कि अपने क्षेत्र की लोगों की इच्छा के अनुरूप ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. पवन काजल ने कहा कि वे अब भाजपा में रहकर कांगड़ा विधानसभा के लोगों की सेवा करेंगे और उनकी समस्याओं का भी निपटारा करेंगे.

शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, मां को दिया सरप्राइज, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो

Actor Anupam Kher in Shimla, अभिनेता अनुपम खेर वीरवार को मुंबई से शिमला पहुंचे. 3 महीने बाद शिमला आए अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर को सरप्राइज दिया. अचानक पुत्र को सामने देखकर उनकी मां भावुक हो गईं.

ब्यास नदी में कूड़ा फेंकने पर कुल्लू प्रशासन की कार्रवाई, नगर पंचायत भुंतर और सफाई ठेकेदार पर जुर्माना

garbage dumped in Beas river in Bhuntar, बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें दावा किया गया था कि नगर पंचायत भुंतर में एक वाहन द्वारा कचरा नदी में फेंका जा रहा है. मामले पर एसडीएम कुल्लू की तरफ से 10 अगस्त को विस्तृत जांच सौंपी गई थी. इस जांच रिपोर्ट के बाद साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के दावे सही हैं. इसके बाद प्रशासन ने नगर पंचायत भुंतर और सफाई ठेकेदार पर जुर्माना एक एक लाख का जुर्माना लगाया है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांगा जवाब, आखिर क्यों टली HPPSC में नियुक्तियां, बताएं सीएम जयराम ठाकुर

Sukhu statement on HPPSC oath ceremony, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रचना गुप्ता और तीनों सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह टल गया है. इस पर कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आयोग में नियुक्तियां अंतिम मौके पर क्यों टाल दी गईं. सुक्खू ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसर सुनते ही नहीं हैं, यह बात पूरी तरह सिद्ध हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ रिमोट कंट्रोल के सीएम हैं.

आलोक शर्मा बोले, भाजपा ने दिल्ली में बनाई है विधायकों की खरीद फरोख्त की टनल

Alok Sharma pc in mandi, वीरवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता और हिमाचल में चुनावों के लिए मंडी लोक सभा के मीडिया समन्वयक आलोक शर्मा ने वीरवार को मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ने दिल्ली में एक टनल का निर्माण किया है जिसमें खरीद फरोख्त का कारोबार किया जा रहा है.

अरविंद मल्होत्रा हिमाचल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त, 5 जजों के तबादले

Registrar General of Himachal High Court, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद मल्होत्रा को रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है. इसके अलावा पांच जजों के तबादले किए गए हैं.

Lampy Virus in Himachal हिमाचल प्रदेश में 4544 पशु लंपी वायरस की चपेट में, 134 गोवंश की मौत

Lampy Virus in Himachal, हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में कुल 4,544 पशु लंपी चमड़ी रोग से ग्रसित पाए गए हैं और 134 गोवंश की मौत हुई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखी थी आधारशिला, शरारती तत्वों ने ढांचे को तोड़ा, भाजपा ने लगाए आरोप

Block Development Officer office in Sujanpur, सुजानपुर में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के आधारशिला ढांचे को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. बता दें कि इसी नींव केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रखी थी. ऐसे में अब सुजानपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने इस आधारशिला को तोड़ने के मामले में स्थानीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें:बंजार के 11 स्कूलों में 20 अगस्त तक छुट्टियां, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details