हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

शिमला में एनएचएम कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रखी. इस दौरान आईजीएमसी में (strike in igmc shimla) किसी भी मरीज की जांच नहीं की गई. जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन जिले से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के मणिकर्ण घाटी (fire incident in Manikaran Valley) और ढालपुर का है. जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ (fire incident in Dhalpur kullu) है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 2, 2022, 1:00 PM IST

आईजीएमसी शिमला में पेन डाउन हड़ताल पर एनएचएम कर्मचारी, मरीजों को ही परेशानी

शिमला में एनएचएम कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रखी. इस दौरान आईजीएमसी में (strike in igmc shimla) किसी भी मरीज की जांच नहीं की गई. संघ की सलाहकार, संगीता चंदेल और सुलोचना ने कहा कि हड़ताल को लेकर सरकार को पांच जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया था.

कुल्लू में आग की भेंट चढ़ा मकान और कैंटीन, लाखों का नुकसान

जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन जिले से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के मणिकर्ण घाटी (fire incident in Manikaran Valley) और ढालपुर का है. जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ (fire incident in Dhalpur kullu) है.

पर्व के रूप में मनाया जाएगा संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकटोत्सव: नितेन कुमार

हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस बार गुरु रविदास जयंती को प्रदेश स्तर पर पर्व के रूप में मनाने का निर्णय (Guru Ravidass Jayanti in himachal) लिया है. जिसके तहत मोर्चा के सदस्यों द्वारा सभी जगहों पर स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयंती के अवसर पर रविदास मंदिरों के पुजारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Union Budget 2022: किसान-बागवान निराश, भाजपा को भाया...कांग्रेस ने कहा- बजट में सिर्फ आंकड़े

एक ओर भाजपा ने आम बजट को जनहित वाला बजट करार दिया है, वहीं कांग्रेस इस बजट को दिशाहीन और हिमाचल की अनदेखी वाला बता रही है. कांग्रेस का कहना है कि बजट में हिमाचल की अनदेखी हर बार की जाती है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट (sushant cuprate on budget) ने कहा कि केंद्र के बजट में हिमाचल की पूरी तरह से अनदेखी हुई है.

मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिला मंडी में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी के तहत मंगलवार देर रात मंडी में पुलिस नशे के काले कारोबार में लिप्त तीन लोगों को चरस और चिट्टे के साथ पकड़ा है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि (SP Mandi on drug case) की है.

हिमाचल में आज बारिश और बर्फबारी के आसार, अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में (weather update of himachal) दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे हिमाचल के मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्र में बारिश, जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने दो फरवरी से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी(snowfall in upper area of himachal), जबकि निचले हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.

वीरभद्र सरकार पर सुरेश भारद्वाज की टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, अपने गिरेबान में झांकने की दी नसीहत

शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सरकार पर दिए गए बयान से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने सुरेश भारद्वाज को तथ्यों को जांचने की नसीहत दी (Vikramaditya Singh on Suresh Bhardwaj) है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का योगदान हमेशा हिमाचल प्रदेश की राजनीति और विकास में रहा है. उसका सर्टिफिकेट सुरेश भारद्वाज न दें. उन्हें अपनी और अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए.

आम बजट 2022: पर्वतमाला योजना से मजबूत होगा हिमाचल का मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. आम बजट 2022 में बताया गया कि 60 किलोमीटर लंबी 8 रोप-वे परियोजनाओं को लागू किया जाएगा. वहीं, बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi react on parvat mala project) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पहाड़ी राज्यों के लिए पर्वतमाला स्कीम (parvat mala project) की शुरुआत हो रही है. इससे इन राज्यों में मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, कनेक्टिविटी का आधारभूत ढांचा बनेगा और सीमावर्ती गांव सुदृढ़ होंगे.

बजट में वाइब्रेंट विलेज योजना का ऐलान, हिमाचल में चीन से लगती सीमा के गांवों तक पहुंचेगा विकास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश (Union Budget 2022) किया है, उसमें वाइब्रेंट विलेज योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर भारत में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगे हुए क्षेत्रों के विकास पर फोकस किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इस योजना के प्रस्ताव का स्वागत किया है.

UNION BUDGET 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने की आम बजट की सराहाना, बोले- मजबूत होगा आधारभूत ढांचा

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने आम बजट 2022 (UNION BUDGET 2022) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और डिजिटल तकनीक से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 'वाइब्रेंट विलेज' नाम से एक नई योजना आरम्भ करने का प्रस्ताव भी स्वागत योग्य है. क्योंकि इससे प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री का पहाड़ी राज्यों में रोप-वे बनाने के लिए केंद्रीय सहायता से एक नई योजना पर्वतमाला आरम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:GST COLLECTION IN HIMACHAL: जनवरी माह में 427.72 करोड़ रुपये जीएसटी एकत्रित

ABOUT THE AUTHOR

...view details