हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक शख्स ने 24 घंटे में वैक्सीन की लगवाई 10 डोज...पढ़ें दस बड़ी खबरें - General Category United Manch himachal

सारी दुनिया में वैक्सीन के लिए एक होड़ लगी हुई है. किसी को पहली डोज, किसी को दूसरी डोज तो किसी को बूस्टर डोज लगवानी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सामने आने के बाद वैक्सीन की मांग और ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि विशेषज्ञों ने कहा है कि टीका ही एकमात्र बचाव है, लेकिन न्यूजीलैंड के एक शख्स के लिए 'जीवनरक्षक' वैक्सीन ही 'जान का जोखिम' बन गई और ये हुआ वैक्सीन की ओवरडोजिंग से. मझाण अग्निकांड (fire in mazhan village of kullu) पर सीएम जयराम (cm jairam on mazhan fire incident ) ने दुख जताया है. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने कहा कि भाजपा सरकार अधूरे कामों का उद्घाटन करके लोगों को गुमराह करने जा रही है. धर्मशाला में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र (himachal winter session) के दूसरे दिन शनिवार को सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने का विधेयक लाया गया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:45 AM IST

एक शख्स ने 24 घंटे में वैक्सीन की लगवाई 10 डोज

सारी दुनिया में वैक्सीन के लिए एक होड़ लगी हुई है. किसी को पहली डोज, किसी को दूसरी डोज तो किसी को बूस्टर डोज लगवानी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सामने आने के बाद वैक्सीन की मांग और ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि विशेषज्ञों ने कहा है कि टीका ही एकमात्र बचाव है, लेकिन न्यूजीलैंड के एक शख्स के लिए 'जीवनरक्षक' वैक्सीन ही 'जान का जोखिम' बन गई और ये हुआ वैक्सीन की ओवरडोजिंग से. अभी तक वैक्सीन की दो या कहीं-कहीं तीन खुराकें लगाई जा रही हैं, लेकिन न्यूजीलैंड में एक शख्स ने 24 घंटे में वैक्सीन की 10 डोज लगवा ली. खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आया और जांच के आदेश दे दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन की हर डोज के लिए शख्स को पैसे दिए गए थे. जिसके चलते उसने दिन में कई वैक्सिनेशन सेंटर्स का दौरा किया था. फिलहाल न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि घटना कहां की है.

मझाण अग्निकांड: सीएम जयराम ने जताया दुख, ग्रामीणों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

मझाण अग्निकांड (fire in mazhan village of kullu) पर सीएम जयराम (cm jairam on mazhan fire incident ) ने दुख जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि संकट ( cm jairam expressed over on mazhan fire inccident) की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

हिमाचली पर्यटन को पंख देगा एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम: सेब बगीचों में देखो फूलों की बहार, पैकेज एक हजार

पर्यटकों का पसंदीदा पहाड़ी डेस्टीनेशन (Hill destination himachal) हिमाचल अब नए आकर्षण के साथ उनका स्वागत करेगा. देश का एप्पल बाउल (Apple Bowl Himachal) कहे जाने वाला हिमाचल एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम (Apple Blossom Tour Program in Himachal) आयोजित करेगा. मैदानी राज्यों के लोग इस बात से अनजान हैं कि सेब के पौधों में फल कैसे लगते, इसके लिए हिमाचल सरकार एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम का कांसेप्ट लागू करेगी. एप्पल ब्लॉस्म यानी सेब बागीचों में पौधों पर फूल खिलने का दौर.

UNA: पूर्व डीजीपी के पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

हरोली उपमंडल के पूबोवाल निवासी एक व्यक्ति ने रिटायर्ड डीजीपी डीएस मन्हास के पुत्र (Fraud case filed against former DGP son and daughter-in-law) और पुत्रवधू पर जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में (fraud case in una) धोखाधड़ी करने का आरोप जड़ते हुए मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता नहीं अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों द्वारा जमीन की खरीद के बदले दिए गए चेक फ्रॉड पाए गए हैं.

सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने कहा कि भाजपा सरकार अधूरे कामों का उद्घाटन करके लोगों को गुमराह करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Sudhir Sharma on jairam government) विधानसभा सत्र के दौरान जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी निर्माणाधीन सब्जी मंडी परिसर के अधूरे कार्य का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

कांगड़ा: थुरल खास के सुमित राणा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, इलाके में खुशी की लहर

थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में (Sumit Rana became lieutenant in the Indian Army) लेफ्टिनेंट बनकर शामिल हुए हैं. सुमित राणा अपनी सेवाए फॉर कुमाऊं रेजीमेंट में देंगे. सुमित राणा के दादा जगदीश चंद्र राणा ऑनरी कैप्टन 12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके पिता चरणजीत सिंह भी ऑनरी कैप्टन 11 डोगरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माता सीमा राणा गृहणी हैं. वहीं, सुमित राणा ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने गांव वालों अपने बड़े बुजुर्गों और गुरुजनों को दिया है.

ऊना में हत्या का पर्दाफाश, 8 हजार के लिए उतार दिया बुजुर्ग को मौत के घाट

ऊना के नजदीकी कोटला खुर्द में बुजुर्ग की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. बुजुर्ग द्वारा अपने पास रखे गए 8 हजार रुपयों की खातिर उसके साथ रहने वाले एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग को मौत के घाट (murder in una)उतार दिया, जबकि बुजुर्ग की हत्या करने के बाद उसके पास मौजूद रुपयों का दोनों ने बराबर हिस्सा कर लिया.

हिमाचल शीतकालीन सत्र: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में पेश किया मंडी में दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विधेयक

धर्मशाला में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र (himachal winter session) के दूसरे दिन शनिवार को सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने का विधेयक लाया गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में सरदार पटेल विश्व विद्यालय मंडी बनाने को लेकर विधेयक (education minister Govind Thakur introduced Bill) पेश करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

सामान्य वर्ग आयोग का गठन: आश्वासन से सवर्ण समाज खुश, पत्रकार वार्ता कर जताया सीएम का आभार

हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त (General Category United Manch in Mandi) मोर्चा ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में (General Category United Manch in Mandi) इस फैसले के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है. मंच का कहना है कि यह सीएम जयराम ठाकुर द्वार प्रदेश में लिया गया एक साहसिक फैसला है जिससे सारे सामान्य वर्ग में खुशी की लहर है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे विद्युत उपकेंद्र पपरोला का उद्घाटन, 60 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 12 दिसम्बर को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला (Sukhram Chaudhary visit to Paprola) में हिमाचल स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित 33 के.वी. उपकेंन्द्र पपरोला का (Inauguration of Electricity Sub station Paprola) लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुल्ख राज, बोर्ड के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पंकज डडवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details