हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 am

Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ (Swarnim Vijay Diwas) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सैनिकों के शौर्य को याद किया. सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on vijay diwas) ने कहा कि 16 दिसंबर, 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. इस ऐतिहासिक विजय के नायक भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन. Bank Strike In Himachal: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की खबरें...

top ten hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2021, 11:01 AM IST

Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, सीएम जयराम ने शहीदों को किया नमन

Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ (Swarnim Vijay Diwas) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सैनिकों के शौर्य को याद किया. सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on vijay diwas) ने कहा कि 16 दिसंबर, 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. इस ऐतिहासिक विजय के नायक भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन.

Bank Strike In Himachal: निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों की हड़ताल, हिमाचल में दो दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Strike In Himachal: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन हिमाचल प्रदेश संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संसद के चालू सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है ताकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किया जा सके.

Natural Farming Seminar: आज पीएम मोदी का किसानों के नाम संबोधन, हिमाचल के 72 हजार किसान लेंगे भाग

Natural Farming Seminar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल आयोजन में हिमाचल की 3200 से अधिक पंचायतों के किसान (pm modi to address himachal farmers) जुड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से साढ़े तीन साल पहले प्रदेश में पद्म श्री सुभाष पालेकर द्वारा प्रतिपादित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को (Subhash Palekar Natural Farming Method) शुरू किया गया था, जिसे अब देशभर में अपनाए जाने की तैयारी है.

Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिमाचल दौरा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

Rss Chief Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन आज से तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. आरआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh chief in Kangra ) गुरुवार सुबह 11:30 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. उसके बाद मोहन भागवत आरएसएस कार्यालय कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी.

Gold and silver price today: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के गुरुवार के दाम (old and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 46590 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोने का दाम (gold Price Today) 48920 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी के दाम में भी हल्की गिरावट आई है. आज चांदी की कीमत 64600 प्रति किलो ग्राम पहुंच गई है.

16 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में एक बार फिर टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 55 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड

अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर (Snowfall in shimla) शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 और 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की (Snowfall in Himachal) संभावना जताई है.

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, CM जयराम और परमार ने गिनाईं ये उपलब्धियां

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सफलता के साथ सम्पन्न हो गया है. यह शीतकालीन सत्र 10 दिसम्बर, 2021 से आरम्भ हुआ तथा इस मानसून सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की गईं. 14 दिसम्बर, 2021 (Winter session of Himachal Vidhan sabha ends) का दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया था.

Baba Balak Nath Temple Escalator Project: अब मंदिर पहुंचना होगा आसान, नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.

एनआईटी हमीरपुर में मैथलैब पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, प्रतिभागियों की वैज्ञानिक सोच को मिलेगा बढ़ावा: प्रो. अवस्थी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के मैथेमेटिकल एंड सांइटिफिक कंप्यूटरिंग विभाग ने बुधवार को मैटलैब एप्लीकेशन के इंजीनियरिंग और विज्ञान में अनुप्रयोग पर एक शॉर्ट टर्म कोर्स (short term course in NIT Hamirpur) शुरू किया. एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगी और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए एक्सपर्ट बनाएगी. इस कार्यशाला में विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और उद्योगों जैसे मैथ वर्क इंक आदि के विशेषज्ञ इंजीनियरिंग और साईंस की विभिन्न धाराओं में मैटलैब प्रोग्रामिंग और इसके टूलबॉक्स के क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर वार्तालाप करेंगे.

ये भी पढ़ें :फास्ट फूड के दौर में देश को पारंपरिक अनाज का स्वाद चखाएगा हिमाचल, कोदा-कावणी और ओगले के गुण जानेंगे देशवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details