हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू का शिक्षक बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया मामला दर्ज - छोटी बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो

हिमाचल में एक बार फिर शिष्य और गुरु के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया (Obscene act with a minor girl in Kullu) है. जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर पांचवी कक्षा की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा (Teacher shows vulgar videos to minor girls in Aani) है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में जुटी है.

Teacher shows vulgar videos to minor girls in Aani
शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप.

By

Published : Sep 21, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 3:00 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर पांचवी कक्षा की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा (Teacher shows vulgar videos to minor girls in Aani) है. मामला सामने आने के बाद शिक्षक फरार हो गया है. ऐसे में आनी पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच खुद डीएसपी आनी कर रहे हैं. आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

शिक्षक अश्लील हरकतें भी करता था: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक पांचवीं कक्षा की छात्राओं को स्‍कूल में अश्लील वीडियो दिखाता था. शिक्षक इन मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें भी करता (Aani teacher do obscene acts with school girl) था. बच्चियों ने अभिभावकों को शिक्षक की इन हरकतों के बारे में बताया तब जाकर उसकी इस करतूत का खुलासा हुआ. अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.

मामला सामने आने के बाद शिक्षक फरार: मामला उजागर होने के बाद शिक्षक फरार हो गया है. अभिभावकों का कहना है कि अश्लील हरकतें करने के बाद शिक्षक छात्राओं को किसी को न बताने की धमकी भी देता था. किसी को बताने पर डंडे से मारने की धमकी देता था, लेकिन छात्राओं ने हिम्‍मत दिखाते हुए अभिभावकों को इस बारे में सब कुछ बता दिया. स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रा की मां ने पुलिस को शिकायत सौंपी है. जिसमें स्‍पष्‍ट कहा है कि शिक्षक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता (kullu teacher show vulgar videos to school girls) है.

शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस:वहीं, बुधवार सुबह आनी पुलिस पुलिस ने शिक्षक की तलाश शुरू कर दी (Obscene act with a minor girl in Kullu), लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि वह स्वयं स्कूल जाकर इस मामले की जांच करेंगे. वहीं, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में प्रिंसिपल ने कार में लिफ्ट देकर छात्रा से की अश्लील हरकत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Last Updated : Sep 21, 2022, 3:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details