कुल्लूः गणतंत्र दिवस पर रजपथ पर आयोजित हुई परेड से भाग लेकर लौटे मनाली के छात्र जयराज और छात्रा भारती का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया.
26 जनवरी की परेड से भाग लेकर लौटे मनाली के छात्र, गोविन्द सिंह ठाकुर ने किया सम्मनित - मनाली न्यूज
26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटे मनाली के छात्र जयराज और भारती का सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया.
इस सम्मान समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री ने जयराज और भारती को टोपी पहना कर सम्मानित किया. इस दौरान जयराज और भारती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में भाग लिया. यह एक अलग अनुभव था. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि वहां पर जो सीखने को मिला उसे वह कभी भी नहीं भूल सकते.
बता दें कि दोनों एनएसएस वॉलंटियर्स को सम्मानित करने के बाद वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हिमाचल से चार बच्चे दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में भाग लेने के लिए गए थे.