हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में स्कूली बच्चों ने किया चक्का जाम, 7 घंटे तक बाधित रहा यातायात

उपमंडल आनी में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जाने वाले स्कूली बच्चों और लोगों के लिए अतिरिक्त बसों का प्रावधान न होने से स्कूली बच्चों ने आनी चवाई सड़क मार्ग पर चक्का जाम किया.

प्रदर्शन करते बच्चे.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:00 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जाने वाले स्कूली बच्चों और लोगों के लिए अतिरिक्त बसों का प्रावधान न होने से स्कूली बच्चों ने आनी चवाई सड़क मार्ग पर चक्का जाम किया.

उपमंडल आनी के गुगरा नामक स्थान पर जब सुबह छात्रों के लिए बस नहीं रुकी तो बच्चों ने मिलकर चक्का जाम किया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन गुस्साए बच्चों ने किसी की बात नहीं सुनी. इस दौरान 50 से अधिक गाड़ियां जाम में फंसी रही, जिससे कर्मचारी भी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए.

बस में न बैठाने पर विरोध करते बच्चे.

गौर रहे कि सरकार द्वारा बस ऑपरेटर्स को ओवरलोडिंग न करने के निर्देश दिए गए है,जिससे कोई भी बस चालक अधिक सवारियों नहीं बैठा रहा है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ-साथ दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों ने भी चक्का जाम में स्कूली बच्चों का सहयोग दिया. सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एसडीएम मौके पर पहुंचे और बच्चों को आश्वासन दिया कि कल से बच्चों के लिए विशेष बस की सुविधा प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details